vivo t3 ultra

Vivo T3 Ultra 5G - Full Specifications and Price

vivo t3 ultra 5g

Vivo T3 Ultra 5G – Full Specifications and Price

Vivo T3 Ultra 5G भारत में लॉन्च, मुख्य बातें: Vivo ने अपना स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 28,999 रुपये से शुरू होती है। जिसको आप flipkart की अफिशियल वेबसाईट से खरीद सकते हैं आज शाम 7:00 बजे से । 

जबकि ब्रांड अपनी विशिष्ट डिजाइन भाषा और कॅमेरा के कारण मार्केट मे एक जगह बनाने में कामयाब रहा है, Vivo T3 Ultra 5G की उच्च कीमत ने इसे कई लोगों की पहुंच से दूर रखा है।

Vivo T3 Ultra 5G Specifications:

इस फोन मे आपको MediaTek Dimensity 9200+ processor दिया गया है जो की ऑक्टाकोरे प्रोसेसर है तथा 4 nm टेक्नॉलजी पर आधारित है और 3.3 ghz तक क्लाक स्पीड देता है, ये फोन 16,09,000 तक Antutu score देता है जो कि शानदार है। ये  फोन आपको 2 वेरिएन्ट मे मिलेगा पहला 8 जीबी रैम और दूसरा 12 जीबी रैम। रैम LPDDR5X प्रकार का मिलेगा। 

Vivo T3 Ultra 5G Storage:

ये फोन 2 वेरिएन्ट मे मिलेगा पहला 128 जीबी स्टॉरिज और दूसरा 256 जीबी स्टॉरिज। 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टॉरिज मिलेगा और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टॉरिज मिलेगा। स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 मिलेगा जो बहुत ही फास्ट read और राइट स्पीड देता है। 

Vivo T3 Ultra 5G Design:

इस फोन के पीछे साइड ग्लास डिजाइन मिलेगा, पीछे की साइड मे आपको कैमरा और रिंग लाइट मिलेगा, इस फोन मे stereo स्पीकर दिया गया है, और नीचे की साइड मे टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन की लंबाई 164.16 mm, चौड़ाई 74.93 mm, मोटाई 7.58  mm तथा वजन 192 ग्राम है । ये फोन 2 रंग मे उपलब्ध है पहला Lunar Gray और दूसरा Frost Green.

टी3 अल्ट्रा ने पानी प्रतिरोध के साथ स्लिमनेस के संयोजन के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। चाहे बारिश में हो या समुद्र तट पर, T3 Ultra की IP68 रेटिंग सुनिश्चित करती है कि यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक ताजे पानी में डूबने का सामना कर सकता है।

4030 mm2 का वेपर चैम्बर कूलिंग मिलेगा जो आपके फोन को गर्म होने से बचाएगा। 

Vivo T3 Ultra 5G Display:

इस फोन मे आपको 6.78″ का 1.5K resolution वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो की Curved AMOLED डिस्प्ले है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, ये फोन HDR10+ और P3 Colour को भी सपोर्ट करता है। जिसके वजह से आपको Multimedia देखने मे बहुत ही मजा आएगा। 4500 nits की peak brightness मिलेगी जिससे इस फोन को आप outdoor मे बड़ी ही आसानी से देख पाएंगे और उपयोग कर पाएंगे। स्क्रीन मे Corning® Gorilla® Glass 5 की protection मिलेगी जो कि बहुत बढ़िया है। डिस्प्ले मे fingerprint स्कैनर देखने को मिलेगा । 

Vivo T3 Ultra 5G Camera:

इस फोन मे 50 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमे OIS का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसके कारण बढ़िया फ़ोटोज़ और स्टैबल विडिओ भी निकाल सकते हैं। 8 मेगा पिक्सेल का वाइड ऐंगल कैमरा मलेगा जिसमे आप बढ़िया फोटो निकाल सकते हैं। साथ ही साथ 1 एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। मेन कैमराऔर सेल्फ़ी कैमरा से 4K(30fps) तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हैं, साथ ही साथ 1080p(120fps) स्लो-मोशन विडिओ भी रिकार्ड कर सकते हैं।

Vivo T3 Ultra 5G Battery:

इस फोन मे 5500 mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो आपको 1 से 2 दिन तक का बैकअप दे सकता है, साथ मे 80 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिसकी सहायत से 55 मिनट मे आप इस फोन को फूल चार्ज कर सकते हैं।

Vivo T3 Ultra 5G Operating System:

इस फोन मे  Funtouch OS 14 मिलेगा जो की Android 14 पर आधारित है।

Vivo T3 Ultra 5G Connectivity:

ये फोन 2 सिम कार्ड सपोर्ट करता है जो कि नैनो सिम कार्ड है। इस फोन मे 8 5G बैंड देखने को मिलेगा जो 4×4 MIMO को सपोर्ट करता है और बढ़िया कनेक्शन बनाता है। Bluetooth 5.3 को ये फोन सपोर्ट करता है । ये फोन 2.4 GHz / 5 GHz dual-band वाईफाई को सपोर्ट करता है।

Vivo T3 Ultra 5G Box Content:

Vivo T3 Ultra 5G

Charger + Cable

Screen Protector (pre-applied)

SIM tray ejector pin

Safety information and warranty card

Gallary

VIVO T3 Ultra 5G | From 28,999/-

Sale Starts Today,7 PM

50MP Sony IMX921 OIS Camera

Segment’s Fastest Curved Phone

Thanks for Reading this Checkout more blog here

fintechguidCheckout Latest Technology Blog

fintechguid Checkout Latest Tips&Tricks Blog

fintechguid Checkout Latest Finance Blog

fintechguid Checkout Latest News Blog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay in the loop