Nothing Phone (2a) – Full Specifications and Price
Nothing Phone 2a भारत में लॉन्च, मुख्य बातें: Nothing ने अपना तीसरा स्मार्टफोन, बहुप्रतीक्षित Nothing Phone 2a लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये से शुरू होती है।
जबकि ब्रांड अपनी विशिष्ट डिजाइन भाषा और विचित्र मार्केटिंग के साथ अपने लिए एक जगह बनाने में कामयाब रहा है, Nothing Phone 2 की उच्च कीमत ने इसे कई लोगों की पहुंच से दूर रखा है। लेकिन 2ए के साथ, कंपनी बजट स्मार्टफोन बाजार में कदम रख रही है, जिसका लक्ष्य बहुत कम कीमत पर सर्वोत्कृष्ट Nothing अनुभव प्रदान करना है।
Nothing Phone (2a) Specifications:
इस फोन मे आपको MediaTek Dimensity 7200 Pro processor दिया गया है जो की ऑक्टाकोरे प्रोसेसर है तथा 4 nm टेक्नॉलजी पर आधारित है और 2.8 ghz तक क्लाक स्पीड देता है, ये फोन 7,40,000 तक Antutu score देता है जो कि शानदार है। ये फोन आपको 2 वेरिएन्ट मे मिलेगा पहला 8 जीबी रैम और दूसरा 12 जीबी रैम।
Nothing Phone (2a) Storage:
ये फोन 2 वेरिएन्ट मे मिलेगा पहला 128 जीबी स्टॉरिज और दूसरा 256 जीबी स्टॉरिज। 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टॉरिज मिलेगा और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टॉरिज मिलेगा।
Nothing Phone (2a) Design:
नथिंग फोन 2 की तरह इस फोन मे भी Glyph इंटरफेस देखने को मिलेगा। बैक मे आपको ट्रैन्स्पैरन्ट डिजाइन मिलेगा साथ मे कैमरा मॉडुल के किनारे 3 एलईडी लाइट मिलेगा जिसको आप अपने जरूरत के हिसाब से sync का सकते हैं। इस फोन मे stereo स्पीकर दिया गया है, और नीचे की साइड मे टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन की लंबाई 161.74 mm, चौड़ाई 76.32 mm, मोटाई 8.55 mm तथा वजन 190 ग्राम है । ये फोन 2 रंग मे उपलब्ध है पहला White और दूसरा Black.
Nothing Phone (2a) Display:
इस फोन मे आपको 6.7″ का Full HD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो की AMOLED डिस्प्ले है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 1300 nits की peak brightness मिलेगी जिससे इस फोन को आप outdoor मे बड़ी ही आसानी से देख पाएंगे और उपयोग कर पाएंगे। स्क्रीन मे Corning® Gorilla® Glass 5 की protection मिलेगी जो कि बहुत बढ़िया है। 10-bit (1.07 billion colors) कलर मिलेगा जिसके वजह से आपको Multimedia देखने मे बहुत ही मजा आएगा।
Nothing Phone (2a) Camera:
इस फोन मे 50 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमे OIS और EIS का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसके कारण बढ़िया फ़ोटोज़ और स्टैबल विडिओ भी निकाल सकते हैं। 50 मेगा पिक्सेल का वाइड ऐंगल कैमरा मलेगा जिसमे आप बढ़िया फोटो निकाल सकते हैं। साथ ही साथ 1 एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा 32 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। मेन कैमरा से 4K(30fps) और सेल्फ़ी कैमरा मे 1080p(60fps) तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हैं, साथ ही साथ 1080p(120fps) स्लो-मोशन विडिओ भी रिकार्ड कर सकते हैं।
Nothing Phone (2a) Battery:
इस फोन मे 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो आपको 1 से 2 दिन तक का बैकअप दे सकता है, साथ मे 45 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिसकी सहायत से 20 मिनट चार्ज करने पर आपको 1 दिन का बटेरी बैकअप मिल जायगा। 59 मिनट मे फूल चार्ज कर सकते हैं।
Nothing Phone (2a) Operating System:
इस फोन मे Nothing OS 2.5 मिलेगा जो की Android 14 पर आधारित है।
Nothing Phone (2a) Connectivity:
ये फोन 2 सिम कार्ड सपोर्ट करता है जो कि नैनो सिम कार्ड है। इस फोन मे 13 5G बैंड देखने को मिलेगा जो 4×4 MIMO को सपोर्ट करता है और बढ़िया कनेक्शन बनाता है। Bluetooth 5.3 को ये [होने सपोर्ट करता है । ये फोन 2.4 GHz / 5 GHz dual-band वाईफाई को सपोर्ट करता है।
Nothing Phone (2a) Display:
ये फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो कि धूल और पानी से बचाता है ।
Nothing Phone (2a) Box Content:
Nothing Phone (2a)
Nothing Cable (c-c)
Phone (2a) Screen Protector (pre-applied)
SIM tray ejector pin
Safety information and warranty card
Thanks for Reading this Checkout more blog here
Checkout Latest Technology Blog
Checkout Latest Tips&Tricks Blog
Checkout Latest Finance Blog
Checkout Latest News Blog