infinix zero 40infinix zero 40

Infinix Zero 40 5G – Full Specifications and Price

Infinix Zero 40 5G भारत मे लांच : Infinix ने अपना स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है। जिसको आप flipkart की अफिशियल वेबसाईट से खरीद सकते हैं।

Infinix Zero 40 5G Specifications:

इस फोन मे आपको MediaTek Dimensity 8200 ultimate processor दिया गया है जो की ऑक्टाकोर प्रोसेसर है तथा 4 nm टेक्नॉलजी पर आधारित है और 3.1 Ghz तक क्लाक स्पीड देता है, ये फोन 16,09,000 तक Antutu score देता है जो कि शानदार है। ये  फोन आपको 12 जीबी रैम के साथ आता है।

Infinix Zero 40 5G Storage:

ये फोन 2 वेरिएन्ट मे मिलेगा पहला 256 जीबी स्टॉरिज और दूसरा 512 जीबी स्टॉरिज। स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 मिलेगा जो बहुत ही फास्ट read और राइट स्पीड देता है। 

Infinix Zero 40 5G Design:

इस फोन के पीछे साइड ग्लास डिजाइन मिलेगा, पीछे की साइड मे आपको कैमरा और फ्लैश लाइट मिलेगा। नीचे की साइड मे टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन की लंबाई 164.31 mm, चौड़ाई 74.47 mm, मोटाई 7.9  mm तथा वजन 195 ग्राम है । ये फोन 3 रंग मे उपलब्ध है पहला Violet Garden, Rock Black और तीसरा Moving Titanium.

इस फोन मे आपको IP54 की रेटिंग मिलेगी, जो आपके फोन को डस्ट और हल्की पनि की छींटे से बचाव करता है।

Infinix Zero 40 5G Display:

इस फोन मे आपको 6.78″ का डिस्प्ले मिलेगा, जो की Curved AMOLED डिस्प्ले है और 144 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, ये फोन HDR10+ और P3 Colour को भी सपोर्ट करता है। जिसके वजह से आपको Multimedia देखने मे बहुत ही मजा आएगा। 1300 nits की peak brightness मिलेगी जिससे इस फोन को आप outdoor मे बड़ी ही आसानी से देख पाएंगे और उपयोग कर पाएंगे। स्क्रीन मे Corning® Gorilla® Glass 5 की protection मिलेगी जो कि बहुत बढ़िया है। डिस्प्ले मे fingerprint स्कैनर देखने को मिलेगा । 1500 Hz का टच संपलिंग रेट मिलेगा जो बहुत ही स्नैपी फ़ील देता है ।

Infinix Zero 40 5G Camera:

इस फोन मे 108 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा दिया गया है जिसमे OIS का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसके कारण बढ़िया फ़ोटोज़ और स्टैबल विडिओ भी निकाल सकते हैं। 50 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा जिसमे आप बढ़िया फोटो निकाल सकते हैं। साथ ही साथ 1 एलईडी फ्लैश लाइट और ज़ूम फ्लैश लाइट भी दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। मेन कैमरा और सेल्फ़ी कैमरा से 4K(60fps) तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हैं, साथ ही साथ 1080p(120fps) स्लो-मोशन विडिओ भी रिकार्ड कर सकते हैं।

Infinix Zero 40 5G Battery:

इस फोन मे 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आपको 1 दिन का बैकअप दे सकता है, साथ मे 45 वाट का फास्ट चार्जर और 20 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है जिसकी सहायत से 55 मिनट मे आप इस फोन को फूल चार्ज कर सकते हैं।

Infinix Zero 40 5G Operating System:

इस फोन मे  infinix का क्लीन OS(XOS14.5) मिलेगा जो की Android 14 पर आधारित है। साथ मे 2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक का सिक्युरिटी अपडेट भी शामिल है।

Infinix Zero 40 5G Connectivity:

ये फोन 2 सिम कार्ड सपोर्ट करता है जो कि नैनो सिम कार्ड है। इस फोन मे 9 5G बैंड देखने को मिलेगा साथ – साथ  Bluetooth 5.3 और Wifi 6 को ये फोन सपोर्ट करता है।

Infinix Zero 40 5G Audio:

इस फोन मे JBL tuned stereo स्पीकर दिया गया है जो Hi-Res आडियो है, जिसकी वजह से गाने सुनने मे आपको बहुत मजा आने वाला है।

Infinix Zero 40 5G Box Content:

Infinix Zero 40 5G

Charger + Cable

Tpu Case

SIM tray ejector pin

Safety information and warranty card

Gallery

Infinix Zero 40 5G | From 27,999/-

Segment’s 1st 4K 60 FPS Video Recording

Buy Now on FlipKart Here

Thanks for Reading this Checkout more blog here

fintechguidCheckout Latest Technology Blog

fintechguid Checkout Latest Tips&Tricks Blog

fintechguid Checkout Latest Finance Blog

fintechguid Checkout Latest News Blog

5 thoughts on “infinix Zero 40 5G – Segment’s 1st 4K 60 FPS Video Camera @27,999/-”
  1. Your blog is a shining example of excellence in content creation. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your writing. Thank you for all that you do.

  2. Simply desire to say your article is as surprising The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay in the loop